एवियन इन्फ्लूएंजा डेटा साझा करने पर वैश्विक पहल (GISAID)
एक शोध दल ने साइप्रस में कोविङ-19 के एक नए स्ट्रेन डेल्टाक्रॉन की खोज की है। यह डेल्टा और ओमिक्रोन का संयोजन है। शोध दल ने खोज के निष्कर्षों को GISAID के साथ साझा किया है।
एक शोध दल ने साइप्रस में कोविङ-19 के एक नए स्ट्रेन डेल्टाक्रॉन की खोज की है। यह डेल्टा और ओमिक्रोन का संयोजन है। शोध दल ने खोज के निष्कर्षों को GISAID के साथ साझा किया है।
GISAID के बारे में:
इसे वर्ष 2008 में लॉन्च किया गया था। यह पहल सभी इन्फ्लूएंजा वायरस और कोविड-19 उत्पन्न करने वाले कोरोना वायरस के डेटा के तीव्र साझाकरण को बढ़ावा देती है।
डेटा में शामिल हैं:
- मानव वायरस से जुड़े आनुवंशिक अनुक्रम एवं संबंधित नैदानिक और महामारी विज्ञान संबंधी डेटा तथा पक्षी और अन्य पशु वायरस से जुड़े भौगोलिक एवं प्रजाति-विशिष्ट डेटा।
- डेटा साझा करने से शोधकर्ताओं को यह समझने में मदद मिलती है कि व्यापक संक्रामक रोगों और महामारी के दौरान वायरस कैसे विकसित एवं प्रसारित होते हैं।
स्रोत –द हिन्दू