एमसीए 21 संस्करण 3.0 के पहले चरण का शुभारंभ
हाल ही में, कारपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा एमसीए 21 के संस्करण 3.0 (MCA21 Version 3.0) के पहले चरण का शुभारम्भ किया गया।
एमसीए 21 क्या है?
- एमसीए 21 कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय (MCA) की एक ई-गवर्नेंस पहल है, जो भारत के कॉर्पोरेट संस्थाओं, पेशेवरों और नागरिकों के लिए कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय सेवाओं की आसान और सुरक्षित पहुँच को सक्षम बनाती है। यह भारत सरकार की पहली मिशन मोड ई-गवर्नेंस परियोजना है।
एमसीए 21 संस्करण 3.0(MCA21 Version 3.0):
- एमसीए 21 संस्करण 0 एक प्रौद्योगिकी-चालित अग्रगामी परियोजना है। इस परियोजना को, नियम-प्रवर्तन को सशक्त करने, व्यवसाय करने में सुगमता को बढ़ावा देने, उपयोगकर्ता-अनुभव को बढ़ाने और नियामकों के मध्य बाधारहित सहज एकीकरण और डेटा आदान-प्रदान की सुविधा के लिए परिकल्पित किया गया है।
- इस परियोजना में उन्नत विश्लेषिकी के लिए उच्च मापनीयता और क्षमताओं के साथ सूक्ष्म-सेवा तंत्र तैयार किया जाएगा। इसमें ई-निर्णय, ई-परामर्श और अनुपालन प्रबंधन के लिए अतिरिक्त मॉड्यूल भी शामिल होंगे।
स्रोत – द हिन्दू