एमएसएमई के लिए रैमपी योजना
चर्चा में क्यों?
हाल ही में, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री ने RAMP कार्यक्रम के तत्वावधान में तीन उप-योजनाएँ लॉन्च कीं है।
RAMP योजना के बारे में
- यह एक विश्व बैंक सहायता प्राप्त केंद्रीय क्षेत्र योजना है, जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MoMSME) के विभिन्न कोरोना वायरस रोग 2019 (कोविड) लचीलेपन और रिकवरी हस्तक्षेपों का समर्थन करती है।
लक्ष्य:
- बाज़ार और ऋण तक पहुंच में सुधार
- केंद्र और राज्य में संस्थानों और शासन को मजबूत करना
- केंद्र-राज्य संबंधों और भागीदारी में सुधार
लाभ
एमएसएमई क्षेत्र में चुनौतियों का समाधान:
RAMP कार्यक्रम, विशेष रूप से प्रतिस्पर्धात्मकता के मोर्चे पर मौजूदा एमएसएमई योजनाओं के प्रभाव को बढ़ाकर एमएसएमई क्षेत्र में सामान्य और कोविड से संबंधित चुनौतियों का समाधान करेगा।1
एमएसएमई में अपर्याप्त रूप से संबोधित ब्लॉकों का पता:
कार्यक्रम अन्य चीजों के अलावा क्षमता निर्माण, सहायता, कौशल विकास, गुणवत्ता संवर्धन, तकनीकी उन्नयन, डिजिटलीकरण, आउटरीच और विपणन प्रोत्साहन के अपर्याप्त रूप से संबोधित ब्लॉकों को बढ़ावा देगा।
स्रोत – आई.ई