हाल ही में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (AIPOC) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में, प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए किए जाने वाले कई उपायों की घोषणा की।
- इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा, कि उनका विचार ‘वन नेशन वन लेजिस्लेटिव पोर्टल’ का है। एक ऐसा पोर्टल, जो न केवल हमारी संसदीय व्यवस्था को जरूरी तकनीकी उन्नयन प्रदान करे, बल्कि देश की सभी लोकतांत्रिक इकाइयों को जोड़ने का भी कार्य करे।
- AIPOC भारत में विधानमंडलों का सर्वोच्च निकाय है। इसकी स्थापना वर्ष 1921 में हुई थी।
- वर्ष 1925 में महिलाओं के मतदान के अधिकार जैसे ऐतिहासिक प्रस्तावों को इस सम्मेलन में पारित किया गया था।
स्रोत – पी आई बी