उमलिंग ला (Umling La)

उमलिंग ला (Umling La)

जम्मू और कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में स्थित ‘उमलिंग ला’ (Umling La) विश्व की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़कों में से एक है।

यह समुद्र तल से 5.793 मीटर (19,005 फीट) की ऊंचाई पर है। उमलिंग ला दर्रे से गुजरने वाली 54 किमी लंबी यह सड़क ‘चिसुमले’ (Chisumle) को डेमछोक (Demchok) गांव से जोड़ती है।

इस सड़क परियोजना का निर्माण ‘प्रोजेक्टहिमांक’ के तहत ‘सीमा सड़क संगठन’ (Border Roads Organisation- BRO) द्वारा किया गया है। इसके निर्माण में 6 वर्ष का समय लगा है।

‘सीमा सड़क संगठन’ (Border Roads Organization-BRO)

सीमा सड़क संगठन भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क मार्ग के निर्माण एवं व्यवस्थापन का कार्य करता है। सीमावर्ती क्षेत्रों में पहाड़ी इलाके होने से भूमिस्खलन तथा चट्टानों के गिरते-टूटते रहने से सड़कें टूटती रहती हैं। इनको सुचारु बनाये रखने के लिये संगठन को पूरे वर्ष कार्यरत रहना पड़ता है। इसकी स्थापना 1960 में हुई थी।

स्रोत : इंडियन एक्सप्रेस

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course