स्वच्छ प्रौद्योगिकी हेतु उत्प्रेरक केंद्र स्थापित
हाल ही में केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने उद्योग जगत में स्वच्छ प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने और वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन में भारत के योगदान को बेहतर करने के लिए एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (UTPRERAK) की स्थापना की है।
इसे UTPRERAK यानी उत्प्रेरक नाम दिया गया है, जो उन्नत तकनीकी प्रदर्शन केंद्र का संक्षिप्त नाम है। ऊर्जा कुशल तकनीकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भारतीय उद्योग की ऊर्जा दक्षता में सुधार लाने के लिए एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाएगा।
इस केंद्र की स्थापना विद्युत मंत्रालय के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) द्वारा एडवांस्ड इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेशन सेंटर (AITDC) के नाम से विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (NPTI) के नई दिल्ली परिसर में किया गया है।
यह केंद्र औद्योगिक ऊर्जा कुशल प्रौद्योगिकी के लिए एक प्रमुख संस्थान होगा। AITDC प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में ऊर्जा कुशल प्रौद्योगिकी को प्रदर्शित करेगा।
यह एक प्रदर्शनी सह सूचना केंद्र और ज्ञान भंडार के रूप में कार्य करेगा। यह ज्ञान का आदान-प्रदान करने के लिए एक प्लेटफॉर्म होगा, जहां उद्योग के पेशेवरों के बीच कार्यशालाओं और सेमिनारों के जरिये विभिन्न क्षेत्रों की सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रचार-प्रसार किया जा सकता है।
‘उत्प्रेरक’ एक रणनीतिक क्षमता निर्माण संस्थान के रूप में भी काम करेगा। साथ ही यह ऊर्जा दक्षता में शिक्षण एवं प्रशिक्षण के लिए देश भर के ऊर्जा पेशेवरों के लिए एक ही जगह सभी समाधान प्रदान करेगा।
अगले पांच वर्षों के दौरान विभिन्न उद्योगों एवं अन्य संभावित क्षेत्रों के 10,000 से अधिक ऊर्जा पेशेवरों को व्यापक प्रशिक्षण दिए जाने की उम्मीद है।
Recently Union Ministry of Power has set up a Center of Excellence (UTPRERAK) to promote the use of clean technology in industry and improve India’s contribution to the global energy transition.
It has been named UTPRERAK i.e. Catalyst, which is an acronym for Advanced Technical Demonstration Centre. Established with the objective of promoting energy efficient technologies, the Center of Excellence will act as a catalyst for improving the energy efficiency of Indian industry.
The center has been set up by the Bureau of Energy Efficiency, Ministry of Power under the name of Advanced Industrial Technology Demonstration Center at the New Delhi campus of National Power Training Institute (NPTI), Ministry of Power.
This center will be a premier institute for industrial energy efficient technology. AITDC will showcase energy efficient technology in key industrial sectors.
It will act as an exhibition cum information center and knowledge repository. It will be a platform for knowledge exchange, where best practices from various sectors can be disseminated among industry professionals through workshops and seminars.
‘Catalyst’ will also act as a strategic capacity building institute. Also, it will provide one stop solution for energy professionals across the country for education and training in energy efficiency.
The comprehensive training is expected to be imparted to over 10,000 energy professionals from various industries and other potential sectors during the next five years.
स्रोत – पी.आई.बी.