उड़ान/UDAAN (उड़े देश का आम नागरिक) 5.0 योजना शुरु
हाल ही में नागरिक विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS)-उड़ान (UDAN – उड़े देश का आम नागरिक) 5.0 की शुरुआत की है।
- RCS-UDAN, एक बाजार – संचालित योजना है । इसका उद्देश्य इस्तेमाल से रहित और कम इस्तेमाल वाले हवाई अड्डों से क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ाना तथा हवाई यात्रा को किफायती बनाना है ।
- इसे राष्ट्रीय नागरिक विमानन नीति (NCAP) – 2016 की समीक्षा के बाद तैयार किया गया था ।
उड़ान 5.0 की मुख्य विशेषताएं:
- इसमें कैटेगरी – 2 (20-80 सीट) और कैटेगरी – 3 (80 सीट से अधिक) पर ध्यान दिया गया है।
- 600 KM की दूरी सीमा को समाप्त कर दिया गया है ।
- कोई भी पूर्व निर्धारित मार्ग का विकल्प नहीं दिया जाएगा।
- वायबिलिटी गैप फंडिंग (VGF) को पहले के 500 KM से बढ़ाकर 600 KM कर दिया है ।
- जब से यह योजना शुरू हुई है तब से, सरकार की प्राथमिकताओं के साथ-साथ बाजार के अनुभव या मांग के आधार पर उड़ान योजना में कई संशोधन किए गए हैं और कई प्रावधान जोड़े गए हैं।
- उड़ान-2 के तहत, पहाड़ी क्षेत्रों, पूर्वोत्तर क्षेत्र (NER) और द्वीपीय राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों पर अधिक ध्यान केंद्रित किया गया ।
- उड़ान-3 के तहत, सी-प्लेन के संचालन और पर्यटन मार्गों की अवधारणा को प्रस्तुत किया गया ।
- उड़ान-4 के तहत, लघु विमानों के लिए VGF समर्थन में वृद्धि की गई, राज्य हवाई मार्गों को शामिल किया गया और रीजनल हब के विकास के लिए छोटे मार्गों पर ध्यान केंद्रित किया गया ।
उड़ान योजना की मुख्य विशेषताएं –
- सीमित सरकारी सहायता: इस योजना के उद्देश्यों को एयरलाइन ऑपरेटर्स को प्रदान किए गए मौद्रिक (VGF) और गैर-मौद्रिक लाभों के माध्यम से प्राप्त किया जाना था ।
- सहकारी संघवाद: एयरलाइन ऑपरेटर्स को लाभ पहुँचाने के लिए राज्य स्तरीय समन्वय समितियां गठित की गईं हैं।
- हवाई किराए पर एक ऊपरी सीमा, प्रौद्योगिकी सक्षम प्रक्रियाएं तथा पारदर्शी व प्रतिस्पर्धी बोली इसकी कुछ अन्य विशेषताएं हैं।
स्रोत – पी.आई.बी.