उन्नत ज्योति बाय अफोर्डेबलएलईडीफॉरऑल/ उजाला (UJALA) योजना

हाल ही में उन्नत ज्योति बाय अफोर्डेबलएलईडीफॉरऑल/ उजाला (UJALA) योजना के 7 वर्ष पूर्ण हुए इसे योजना को वर्ष 2015 में विद्युत मंत्रालय ने आरंभ किया था।

ऊर्जा मंत्रालय के तहत एनर्जीएफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड (EESL), उजाला योजना की कार्यान्वयन एजेंसी है।

उजाला योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को एल.ई.डी. बल्ब, एल.ई.डी. ट्यूबलाइट और ऊर्जा कुशल पंखे प्रदान किए जा रहे हैं। इनके माध्यम से पारंपरिक और अकुशल प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बदल दिया जाता है।

उद्देश्यः

कुशल प्रकाश व्यवस्था को बढ़ावा देना और विद्युत उपभोग में होने वाले व्यय को कम करना।इसके अतिरिक्त, पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद करना।

प्रमुख मात्रात्मकउपलब्धियां

  • अब तक 38.78 करोड़ से अधिक LED बल्बों का वितरण किया जा चुका है।
  • वार्षिक रूप से 47,778 मिलियनकिलोवाट प्रति घंटा ऊर्जा की बचत की गई है।
  • CO2 उत्सर्जन में 386 करोड़ टन की कमी करने के साथ-साथ 9,565 मेगावाट की उच्चतम मांगको कम किया गया है।
  • LED बल्बों की कीमतों में 85 फीसदी की कमी आयी है।

प्रमुख गुणात्मक उपलब्धियां

  • कार्यक्रम के तहत, सरकार ने पारदर्शिता सुनिश्चित की है। साथ ही, वस्तुओं और सेवाओं की ई-खरीद द्वारा प्रतिस्पर्धा को भी प्रोत्साहित किया है।
  • इसके परिणामस्वरूप लेनदेन लागत और समय में उल्लेखनीय कमी आयी है। इससे प्रक्रियागत दक्षता में वृद्धि हुई है।
  • उजाला कार्यक्रम के तहत LED बल्बों के वितरण के लिए स्वयं सहायता समूहों (SHO) को भी नामांकित किया है। यह इसकी समावेशी विकास रणनीतिका एक हिस्सा है।

स्रोत –द हिन्दू

MORE CURRENT AFFAIRS

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course