उच्चतर शिक्षण संस्थानों की इंडिया रैंकिंग 2022 जारी
हाल ही में शिक्षा मंत्रालय द्वारा उच्चतर शिक्षण संस्थानों की इंडिया रैंकिंग 2022 जारी की गई है।
इस वर्ष राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF), 2022 रैंकिंग के छठे संस्करण में 6,000 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों ने भाग लिया है।
IIT-मद्रास, IISc बैंगलोर और IIT- बॉम्बे ने वर्ष 2022 की रैंकिंग में टॉप तीन रैंक हासिल की है।
शिक्षा मंत्रालय ने नवंबर 2015 में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) लॉन्च किया था। वर्ष 2018 से सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों के लिए NIRF में भाग लेना अनिवार्य किया गया है।
रैंकिंग फ्रेमवर्क में पांच व्यापक श्रेणियों के तहत संस्थानों का मूल्यांकन किया जाता है:
- अध्यापन अधिगम (लर्निंग) और संसाधन (30),
- अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास (30),
- स्नातक परिणाम (20),
- आउटरीच और समावेशिता (10) तथा
- धारणा (10)।
NIRF रैंकिंग का महत्व-
- यह छात्रों को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय चुनने में मदद करती है।
- संस्थान की रैंक, कंपनियों और संगठनों को कैंपस प्लेसमेंट के लिए आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
भारत में उच्चतर शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता में सुधार के अन्य पहले-
- वार्षिक वेब आधारित उच्चतर शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण (All India Survey on Higher Education -AISHE) शुरू किया गया है।
- तकनीकी पाठ्यक्रम की स्वीकृति के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (National Board of Accreditation: NBA) ने प्रत्यायन की प्रक्रिया शुरू की है।
- सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट अनिवार्य किया गया है।
- एक साथ दो पूर्णकालिक शैक्षणिक कार्यक्रमों की अनुमति दी गयी है।
स्रोत – द हिंदू