‘ई 9 पहल’ पर ‘ई 9 देशों’ के शिक्षा मंत्रियों की बैठक आयोजित
हाल ही में ‘ई 9 पहल’ पर ‘ई 9 देशों’ के शिक्षा मंत्रियों की परामर्श बैठक, आयोजित की गई। इस बैठक में शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने भाग लिया।
इस बैठक की थीम: E9 initiative: Scaling up digital learning to accelerate progress towards Sustainable Development Goal 4
मुख्य बिंदु:
- बैठक उन बच्चों और युवाओं को लक्षित करती है जो शिक्षा से वंचित हैं, (विशेषकर लड़कियों से)।
- यह डिजिटल लर्निंग और कौशल पर पहल के निर्माण की तीन चरणीय प्रक्रिया का पहला चरण है।
- इस बैठक के दौरान, नेता डिजिटल शिक्षण और कौशल पर एक पहल शुरू करेंगे।
- इस पहल का प्रमुख उद्देश्य, 2020 में आयोजित ‘वैश्विक शिक्षा सम्मलेन’(2020 ग्लोबल एजुकेशन मीटिंग)की तीन प्राथमिकताओं,
- शिक्षकों को सहयोग
- कौशल में निवेश और
- डिजिटल विभाजन को कम करना,
में तेजी से बदलाव करके शिक्षा प्रणाली में बदलाव के माध्यम से ‘सतत विकास लक्ष्य-4’ एजेंडा को आगे बढ़ाना और सुधार में तेजी लाना है।
- 2020 ग्लोबल एजुकेशन मीटिंग यूनेस्को (UNESCO) द्वारा आयोजित की गई थी।इसने उच्च स्तरीय नेताओं और नीति निर्माताओं के बीच विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक अद्वितीय मंच के रूप में काम किया।
सतत विकास लक्ष्य-4: गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को हासिल करने की दिशा में डिजिटल शिक्षा और कौशल-विकास संबंधी प्रगति में तेजी लाने का अवसर प्रदान करती है।
E9 पहल:
- E9 पहल नौ देशों का एक मंच है।इसे यूनेस्को की पहल “सभी के लिए शिक्षा” के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बनाया गया था।
- E9 में E का अर्थ Education है और ‘9’ नौ सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व करता है।E9 पहल के सदस्य देश ब्राजील, बांग्लादेश, चीन, मिस्र, इंडोनेशिया, भारत, पाकिस्तान, मैक्सिको और नाइजीरिया हैं।ये देश दुनिया की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं।दुनिया के 70% साक्षर वयस्क इन देशों से हैं।
भारत और E9:
- E9 पहल को नई दिल्ली में ईएफए शिखर सम्मेलन (EFA Summit) में लॉन्च किया गया था।E9 पहल देशों के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान, शिक्षा आदि से संबंधित अपने अनुभवों पर चर्चा करने का एक मंच बन गया है।
- E9 के वे सदस्य जो G-20 सदस्य भी हैं – भारत, चीन, ब्राजील, इंडोनेशिया और मैक्सिको।मेक्सिको एक ओईसीडी (OECD) सदस्य है। 1993 में, E9 देशों का विश्व जीडीपी का केवल 5% हिस्सा था।हालांकि, आज वे विश्व जीडीपी का 30% हिस्सा हैं।
सभी के लिए शिक्षा
यह यूनेस्को के नेतृत्व में एक वैश्विक आंदोलन है। इसका उद्देश्य युवाओं, बच्चों और वयस्कों की सीखने की जरूरतों को पूरा करना है। इस पहल को अप्रैल,2000 में डार्कर फ्रेमवर्क (Darker Framework) द्वारा अपनाया गया था।
स्रोत – पीआईबी