अहमदाबाद के बोपल में इन-स्पेस (IN-SPACe) मुख्यालय का उद्घाटन
हाल ही में प्रधान मंत्री ने बोपल (अहमदाबाद) में इन-स्पेस (IN-SPACe) मुख्यालय का उद्घाटन किया है।
भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACE) की स्थापना वर्ष 2020 में की गई थी। इसका उद्देश्य अंतरिक्ष उद्योग में निजी निवेश और नवाचार को प्रोत्साहित करना है।
- इन-स्पेस अंतरिक्ष विभाग (DOS) के तहत एक स्वतंत्र नोडल एजेंसी है। यह अंतरिक्ष संबंधी गतिविधियों तथा गैर-सरकारी निजी संस्थाओं (NGPEs) द्वारा अंतरिक्ष विभाग के स्वामित्व वाली सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति देगा। साथ ही, यह प्रक्षेपण गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।
- इसके अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा मंजूरी प्रदान की जाएगी। इस संस्था में तकनीकी, अकादमिक और उद्योग, कानूनी एवं सामरिक क्षेत्रों के विशेषज्ञ होंगे।इनके अलावा, प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय के सदस्य भी शामिल होंगे।
- इन-स्पेस का निर्णय अंतिम होगा और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) सहित सभी हितधारकों के लिए बाध्यकारी होगा।
यह गैर-सरकारी निजी संस्थाओं (NGPEs) की निम्नलिखित गतिविधियों को अनुमति देगा और उनकी निगरानी करेगाः
- अंतरिक्ष गतिविधियां, जिनमें प्रक्षेपण यान और उपग्रहों का निर्माण तथा अंतरिक्ष आधारित सेवाएं प्रदान करना शामिल हैं।
- अंतरिक्ष अवसंरचना और परिसर को साझा करना तथा इसरो के नियंत्रण वाले परिसर के भीतर अस्थायी सुविधाओं की स्थापना करना।
- गैर-सरकारी निजी संस्थाओं द्वारा नई अंतरिक्ष अवसंरचना और सुविधाओं की स्थापना करना।
- प्रक्षेपण अभियान और प्रक्षेपण की शुरुआत ।
अंतरिक्ष क्षेत्रक के लिए लाभ:
- अंतरिक्ष क्षेत्रक को निजी क्षेत्र के लिए खोलेगा, जिससे उनकी भूमिका बढ़ेगी।
- विनियमों और प्रतिबंधों को हटाने से नवाचार एवं अन्वेषण को बढ़ावा मिलेगा।
- अंतरिक्ष आधारित अनुप्रयोगों और सेवाओं को व्यापक रूप से सुलभ बनाएगा। यह अंतरिक्ष सुविधाओं के साझाकरण और इनकी स्थापना के माध्यम से संभव हो पाएगा।
स्रोत –द हिन्दू