इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) व्यापार समझौता
हाल ही में इजरायल ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह इजरायल का एक अरब देश के साथ इस तरह का पहला समझौता है।
यह अमेरिकी मध्यस्थता में संपन्न अब्राहम समझौते पर आधारित है।
यह समझौता इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात तथा बहरीन के मध्य वर्ष 2020 में हस्ताक्षरित हुआ था। बाद में मोरक्को भी इसमें शामिल हो गया था।
समझौते के तहत इन देशों के बीच राजनयिक संबंधों को सामान्य करने का आह्वान किया गया है। साथ ही, दशकों पुरानी उस अरब नीति को भी त्याग दिया गया, जिसमें इजरायल के साथ संबंध स्थापित करने से पहले एक फिलिस्तीनी राज्य के निर्माण पर बल दिया जा रहा था।
समझौते के परिणामस्वरूप इन देशों के बीच व्यापार के 96% उत्पादों पर शीघ्र या धीरे-धीरे सीमा शुल्क छूट प्रदान की जाने की उम्मीद है।
स्रोत –द हिन्दू