इजरायल-फिलिस्तीन विवाद
हाल ही में वेस्ट बैंक में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह “द्विराष्ट्र समाधान” का समर्थन करता है, लेकिन इजरायल-फिलिस्तीन वार्ता के लिए अभी सही समय नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि फिलिस्तीन और इजरायल के बीच विवादों के समाधान लिए “द्विराष्ट्र समाधान” (two state solution) सबसे अच्छा तरीका है। यह दोनों पक्षों के लिए सुरक्षा, समृद्धि, स्वतंत्रता और लोकतंत्र का समान स्तर प्राप्त करने में मदद करेगा।
इजराइल-फिलिस्तीन संघर्षः कालक्रम
- 1947: संयुक्त राष्ट्र ने संकल्प 181 (विभाजन योजना) को अपनाया। इसके तहत यूनाइटेड किंगडम के नियंत्रण के अधीन रहे फिलिस्तीन को अरब और यहूदी राज्यों में विभाजित करने का प्रावधान किया गया था।
- 1948: फिलिस्तीन पर से ब्रिटिश मैंडेट (शासनादेश) समाप्त हो गया और इजरायल राज्य बनाया गया। इसने प्रथम अरब-इजरायल युद्ध की शुरुआत की।
- 1949: इजरायल की विजय के साथ युद्ध समाप्त हुआ। फिलिस्तीन को 3 भागों में विभाजित किया गयाः इजरायल राज्य, वेस्ट बैंक (जॉर्डन नदी के पश्चिम में) और गाजा पट्टी।
- 1967: छह-दिवसीय युद्ध के बाद, इजरायल ने मिस्र से गाजा पट्टी तथा जॉर्डन से वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम को अधिकृत कर लिया।
- 1993: इजरायल की सरकार और फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (PLO) ओस्लो समझौते के एक भाग के रूप में ‘द्विराष्ट्र समाधान” को लागू करने की योजना पर सहमत हुए।
वर्तमान स्थितिः
- वेस्ट बैंक पर अब भी इजराइल का कब्जा है। हालांकि, वह गाजा से हट गया है।
- इजरायल अपनी राजधानी के रूप में पूरे यरुशलम पर दावा करता है। वहीं फिलिस्तीन पूर्वी यरुशलम पर भविष्य के फिलिस्तीनी राज्य की राजधानी के रूप में दावा करता है।
स्रोत –द हिन्दू