उच्चतर शिक्षण संस्थानों’ के लिए इंडिया रैंकिंग 2021 जारी
हाल ही में शिक्षा मंत्रालय (MoE) ने ‘उच्चतर शिक्षण संस्थानों’ के लिए ‘इंडिया रैंकिंग 2021’ जारी की है ।
यह भारत में उच्चतर शिक्षण संस्थानों (Higher Education Institutions: HEIs) को प्रदान की जाने वाली रैंकिंग का लगातार छठा संस्करण है।
- इसे राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework NIRF) द्वारा जारी किया गया है।
- NIRF को शिक्षा मंत्रालय (तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्रालय) द्वारा सितंबर 2015 में स्वीकृत किया गया था। यह ढांचा देश भर के संस्थानों को रैंकिंग प्रदान करने के लिए एक कार्यप्रणाली की रूपरेखा तैयार करता है।
- यह देश में HEIs को रैंक प्रदान करने के लिए भारत सरकार का प्रथम प्रयास है। NIRF से पूर्व, HEIs को आमतौर पर निजी संस्थाओं द्वारा रैंकिंग प्रदान की जाती थी।
- वर्ष 2018 में देश भर के सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों के लिए ‘राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क’ का हिस्सा बनना अनिवार्य कर दिया गया था।
- सभी शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन पांच मानकों पर किया जाता है यथा- शिक्षण, अधिगम और संसाधन,अनुसंधान एवं व्यावसायिक अभ्यास , स्नातक परिणाम, विस्तार व समावेशिता तथा अनुभव।
- NIRF कुल 11 श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ संस्थानों को सूचीबद्ध करता है – समग्र राष्ट्रीय रैंकिंग, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, कॉलेज, चिकित्सा, प्रबंधन, फार्मेसी, विधि, वास्तुकला, दंत चिकित्सा और अनुसंधान।
शीर्ष पाँच शिक्षण संस्थान – इंडिया रैंकिंग 2021
समग्र रूप से (Overall)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras)
- भारतीय विज्ञान संस्थान (ISC)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई (IIT Bombay)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (IIT Delhi)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur)
विश्वविद्यालय-
- भारतीय विज्ञान संस्थान (ISC)
- जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)
- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU)
- कलकत्ता विश्व विद्यालय
- अमृता विश्व विद्यापीठम
महाविद्यालय-
- मिरांडा हाउस, दिल्ली
- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), facit
- लोयोलाकॉलेज, चेन्नई
- सेंटजेवियर्स महाविद्यालय, कोलकाता
- रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा
स्रोत – पीआईबी