इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IBX)
हाल ही में प्रधान मंत्री ने गांधीनगर में भारत का पहला इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IBX) लॉन्च किया है।
इसका शुभारम्भ ‘गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी’ (गिफ्ट सिटी/GI CITY) के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र’ (IFSC) में किया गया है।
इससे देश में सोने की मानक कीमत सुनिश्चित की जा सकेगी।
यह छोटे सर्राफा विक्रेताओं और ज्वैलर्स के लिए कीमती धातु में व्यापार करना तथा पारदर्शिता लाना आसान बनाएगा।
गौरतलब है कि भारत, दुनिया में चीन के बाद सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। इसके अलावा, प्रधान मंत्री ने IFSC प्राधिकरण के मुख्यालय भवन की आधारशिला भी रखी है।
यह संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर तथा हांगकांग में स्थापित IFSC की तर्ज पर भारत का पहला और एकमात्र IFSC है।
स्रोत –द हिन्दू