इंटरपोल : ऑपरेशन पैंजिया XIV
अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) द्वारा हाल ही में नकली दवाओं और उत्पादों की ऑनलाइन अवैध बिक्री को रोकने के लिए ‘ऑपरेशन पैंजिया’XIV (Operation Pangea XIV) चलाया गया।
इस ऑपरेशन के माध्यम से ‘इंटरपोल’ द्वारा बहुत सी अवैध वेबसाइटों और ऑनलाइन मार्केटप्लेस सहित लगभग सवा लाख से अधिक वेब लिंक को निरस्त कर दिया है।
प्रमुख बिंदु
- ‘ऑपरेशन पैंजिया’इंटरपोल का एक सुस्थापित अंतर्राष्ट्रीय प्रयास है। यह नकली और अवैध स्वास्थ्य उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री को बाधित करने के साथ-साथ अनियमित वेबसाइटों से दवाएँ खरीदने से जुड़े जोखिमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का काम भी करता है।
- वर्ष 2008 में पहला ‘ऑपरेशन पैंजिया’ अभियान चलाया गया था।
- The first ‘Operation Pangea’ campaign was launched in the year 2008.
- इंटरपोल के इस समन्वित 14वें ऑपरेशनमें 92 देशों के पुलिस, सीमा शुल्क और स्वास्थ्य नियामक प्राधिकरणों ने भाग लिया था। इस ऑपरेशन में भारत के ‘केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो’ (CBI) ने भी भाग लिया।
स्रोत – द हिन्दू