नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI)
नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) ने डिजिटल इंडिया विजन के तहत पश्चिम बंगाल में दो नए ‘इंटरनेट एक्सचेंज पॉइंट्स’ (IXP) स्थापित किए हैं।
IXP एक भौतिक नेटवर्क एक्सेस पॉइंट है। प्राथमिक नेटवर्क प्रदाता इससे अपने नेटवर्क को जोड़ते हैं, और ट्रैफिक का आदान-प्रदान करते हैं।
NIXI वर्ष 2003 में स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन है। यह कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा-8 के तहत स्थापित एक संगठन है।
यह इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) के लिए एक तटस्थ संपर्क बिंदु के रूप में कार्य करता है। इसका उद्देश्य परस्पर संबद्ध ISPs सदस्यों के बीच घरेलू इंटरनेट ट्रैफिक के आदान-प्रदान को सुगम बनाना है।
लाभ:
- इन नए NIXI इंटरनेट एक्सचेंजों का शुभारंभ स्थानीय और पड़ोसी क्षेत्रों में इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं के विकास और सुधार में योगदान देगा।
- इन बिंदुओं पर जुड़ने वाले इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को लाभ होगा क्योंकि उनके अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए उनकी ब्रॉडबैंड सेवाओं में सुधार होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों के जीवन में बदलाव आएगा।
- यह राज्य के हर क्षेत्र को स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, स्टार्टअप और पारिस्थितिकी तंत्र से लेकर एमएसएमई और अन्य व्यावसायिक वर्टिकल तक लाभान्वित करेगा।
- सरकारी लाभ प्राप्त करने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के मामले में नागरिकों के लिए पहुंच और सुविधा में वृद्धि होगी।
स्रोत –द हिन्दू