आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (ADMM-Plus) संपन्न

आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (ADMM-Plus) संपन्न

हाल ही में, आठवीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (ASEAN Defence Ministers’ Meeting Plus)आयोजित की गई । इस वर्ष ADMM-Plus बैठक की अध्यक्षता ब्रुनेई द्वारा की गई है। इसके अलावा ब्रुनेई, इस वर्ष ‘आसियान समूह’ का अध्यक्ष भी रहा है।

ADMM-Plus के बारे में:

  • आसियान रक्षा मंत्रियों की इस बैठक के खुले और सार्वजनिक प्रकार के मार्गदर्शक सिद्धांतों के अनुरूप, वर्ष 2007 में सिंगापुर में आयोजित ‘आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक’ (ADMM) की दूसरी बैठक में ADMM Plus की स्थापना हेतु संकल्पना पत्र (Concept Paper) अपनाया गया था।
  • ADMM-Plus, आसियान और इसके वार्ता साझेदार (Dialogue Partners) देशों में शांति, स्थिरता और विकास के साथ सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूती प्रदान करने वाला एक महत्वपूर्ण मंच है।
  • ADMM Plus में ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, न्यूज़ीलैंड, दक्षिणी कोरिया, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका वार्ताकार देश के रूप में शामिल हैं। इन्हें सामूहिक रूप से “प्लस देशों” के रूप में संदर्भित किया जाता है।
  • ADMM Plus उद्देश्य, अधिक संवाद और पारदर्शिता के द्वारा सदस्य देशों की रक्षा संस्थाओं के बीच आपसी विश्वास को बढ़ावा देना है।

इस तंत्र के अंतर्गत सहयोग क्षेत्र:

  • इस नए तंत्र के तहत रक्षा क्षेत्र में सहयोग के निम्नलिखित 5 क्षेत्रों पर सहमति व्यक्त की गई है जिनमे – समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी, मानवीय सहायता और आपदा राहत, शांति व्यवस्था और सैन्य चिकित्सा शामिल हैं ।
  • सहयोग के क्षेत्रों में एक नए प्राथमिकता क्षेत्र ‘बारूदी सुरंग पर मानवीय कार्रवाई (Humanitarian Mine Action)’ पर वर्ष 2013 में सहमति व्यक्त की गयी।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course