आर्थिक अपराधों की निगरानी

आर्थिक अपराधों की निगरानी

हाल ही में भारत G–20 के भ्रष्टाचार-रोधी कार्य समूह (G-20 Anti-Corruption Working Group- ACWG) की पहली बैठक संपन्न हुई इसमें चार ‘उच्च-स्तरीय सिद्धांतों (HLP) का प्रस्ताव प्रस्तुत किये गए है।

ये चार उच्च-स्तरीय सिद्धांत (HLP) निम्नलिखित हैं:

  • आर्थिक अपराधों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सूचना साझाकरण प्रक्रिया में सुधार करना:
  • अन्य घरेलू कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ कर सूचना साझा करने के लिए त्वरित कार्य तंत्र तैयार करने पर विचार किया जाएगा।
  • वर्तमान ‘पारस्परिक कानूनी सहायता फ्रेमवर्क’ में सुधार किया जाएगा।
  • आर्थिक गतिविधियों के नए और उभरते क्षेत्रों में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सिद्धांतों एवं मानकों का विकास किया जाएगा।
  • परिसंपत्ति वसूली तंत्र को मजबूत बनाना :
  • भगौड़े अपराधियों द्वारा चुराई गई या अन्य देशों में छिपाई गई या स्थानांतरित की गई आर्थिक परिसंपत्तियों से जुड़े मामलों से निपटा जाएगा।
  • इसका लक्ष्य परिसंपत्ति की खोज और पहचान प्रणालियों में सुधार करना है।
  • अवैध परिसंपत्तियों पर समय रहते अंकुश लगाने के लिए तंत्र विकसित किया जाएगा।
  • परिसंपत्ति वसूली फ्रेमवर्क्स को मजबूत करने के लिए उपायों का मानकीकरण किया जाएगा ।
  • ओपन-सोर्स सूचना और परिसंपत्ति वसूली नेटवर्क्स को प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • आर्थिक अपराधों के खिलाफ कार्रवाई में कानून प्रवर्तन में सहयोग को मजबूत करना :
  • इसमें परिचालनात्मक आवश्यकताओं के लिए सूचना साझा करने का प्रस्ताव किया गया है।
  • प्रोटोकॉल आधारित सुरक्षित संचार माध्यमों पर उचित फ्रेमवर्क / नोडल एजेंसी के माध्यम से सूचना साझा की जाएगी।
  • भ्रष्टाचार नियंत्रण और रोकथाम में शामिल विशेष प्राधिकरणों के बीच सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देना :
  • इसके तहत आचार नियमों, हित संघर्ष नियमों और परिसंपत्ति प्रकटीकरण प्रणालियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

आर्थिक अपराध क्या है?

  • आर्थिक अपराध, आपराधिक गतिविधियों की एक अलग श्रेणी को कहते हैं ।
  • इनमें नशीले पदार्थों की तस्करी, जाली मुद्रा और मूल्यवान प्रतिभूतियां, वित्तीय घोटाले, धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिग, हवाला लेन-देन आदि शामिल हैं।
  • ये अपराध अर्थव्यवस्था के साथ-साथ देश की सुरक्षा को भी प्रभावित करते हैं।

G-20 भ्रष्टाचार निरोधी कार्यसमूह (G-20Anti-Corruption Working Group-ACWG):

  • ‘G-20 भ्रष्टाचार निरोधी कार्यसमूह’ की स्थापना वर्ष 2010 में G-20 देशों के ‘टोरंटो शिखर सम्मेलन’ (Toronto Summit) के दौरान की गई थी।
  • इस कार्यसमूह का प्रमुख उद्देश्य भ्रष्टाचार निवारण के अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों में G-20 देशों द्वारा दिये गए व्यावहारिक और मूल्यवान योगदान के संदर्भ में व्यापक सिफारिशें करना है।
  • ACWG ने G-20 सदस्य देशों द्वारा किये गए सामूहिक और राष्ट्रीय कार्यों के समन्वय के माध्यम से समूह के भ्रष्टाचार विरोधी प्रयासों का नेतृत्व किया है।
  • ACWG भ्रष्टाचार विरोधी गतिविधियों के लिये विश्व बैंक समूह (World Bank Group), आर्थिक सहयोग तथा विकास संगठन (Organisation for Economic Co-operation and Development- OECD), अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) और वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (Financial Action Task Force-FATF) जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य करता है।

स्रोत – G20.org

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course