आयुष 64 और काबासुरा कुडिनीर औषधि का राष्ट्रव्यापी वितरण अभियान

आयुष 64 और काबासुरा कुडिनीर औषधि का  राष्ट्रव्यापी वितरण अभियान

आयुष (AYUSH)मंत्रालय ने हाल ही में ‘आयुष-64 और काबासुरा कुडिनीर’ (AYUSH 64 & Kabasura Kudineer) जैसी औषधियों का सम्पूर्ण देश में वितरण करने का अभियान शुरू किया है।

प्रमुख बिन्दु

  • इस अभियान के तहत आयुष मंत्रालय की पॉली हर्बल औषधि ‘आयुष-64’ और ‘काबासूरा कुडिनीर’को देश में कोविड-19 महामारी का मजबूती से मुकाबला करने के लिए राष्ट्रव्यापी वितरण शुरू किया जायेगा ।
  • इन औषधियाँ को कोविड-19 संक्रमित ऐसे रोगियों को जो अस्पताल में भर्ती नहीं हैं,को प्रदान किया जाएगा।
  • विदित हो कि ‘आयुष-64’ और ‘काबासूरा कुडिनीर’ दवाओं का बहु-केंद्रीय क्लीनिकल परीक्षण (multi-center clinical trials) किया जा चुका हैं, जहां पर कोविड -19 के इलाज में इनकी उपयोगिता और प्रभावशीलता को साबित किया जा चुका है ।
  • भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कहा है कि, इस राष्ट्रव्यापी अभियान द्वारा यह तय किया जायेगा कि दवाएँ पारदर्शी रूप से ज़रूरतमंदों तक पहुँचे। इसके अलावा, इस अभियान में प्रमुख सहायक के रूप में ‘सेवा भारती’ (Sewa Bharati) संस्था को भी शामिल किया  गया है।
  • विदित हो कि कोविड-19 के हल्के और मध्यम संक्रमण के उपचार में काम आने वाली इन औषधियों के देशव्यापी वितरण की व्यापक कार्यनीति बनाई गई है।
  • इस इस कार्यनीति को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए आयुष मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले विभिन्न संस्थानों के व्यापक नेटवर्क का प्रयोग किया जाएगा।इसमें मुख्य रूप से ‘सेवा भारती’ का देशव्यापी नेटवर्क  अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा।

‘आयुष-64’ (AYUSH-64) औषधि

  • ‘आयुष 64’ दवा में निम्नलिखित आयुर्वेदिक औषधियाँ मिलाई गई है, जैसे-सप्तपर्ण, कुटकी, चिरायता एवं कुबेराक्ष आदि। यह एक सुरक्षित तथा प्रभावी आयुर्वेदिक दवा है। इसको कोविड वाइरस के खिलाफ प्रयोग किया जा सकेगा, क्योंकि यह व्यापक वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर बनाई गयी है।
  • इस दवाई के सेवन की सलाह आयुर्वेद एवं योग आधारित नेशनल क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल (National Clinical Management Protocol) द्वारा भी दी गयी है।
  • इस दवा को आयुष मंत्रालय की केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान परिषद (CCRAS) द्वारा विकसित किया गया है।

‘आयुष-64’ (AYUSH-64) औषधि का क्लीनिकल परीक्षण

  • हाल ही में सरकार के आयुष मंत्रालय तथा केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद् ((CCRAS) ने प्रारंभिक और मध्यम कोविड-19 संक्रमण हेतु ‘आयुष-64’(AYUSH-64) का परीक्षण किया था ।
  • इस व्यापक और गहन नैदानिक (क्लीनिकल) परीक्षण में पाया गया कि ‘आयुष 64’ दवा हल्के और मध्यम कोविड-19 संक्रमण के लिए उपयोगी है।

केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद् (सीसीआरएएस)

  • सीसीआरएएस भारत सरकार के आयुष मंत्रालय (आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी) के अंतर्गत एक स्वायत्तशासी संस्था है।
  • यह भारत में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में वैज्ञानिक प्रक्रिया से शोध कार्य करने, समन्वय स्थापित करने, उनका विकास करने एवं उसे समुन्नत करने हेतु एक भारत का सर्वोच्च राष्ट्रीय निकाय है।

स्रोत – पीआईबी

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course