आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB)
हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने ‘आयुध निर्माणी बोर्ड’ के विघटन का आदेश जारी किया है। विदित हो कि इस बोर्ड को 1 अक्टूबर से प्रभावी किया गया था ।
यह कदम OFB को निगमित करने हेतु लंबे समय से प्रतीक्षा में रही सुधार योजना को कार्यान्वित करने के लिए उठाया जा रहा है।
OFB के तहत 41 आयुध कारखानों की संपत्ति, कर्मचारियों और परिचालन को सार्वजनिक क्षेत्र की सात रक्षा इकाइयों को हस्तांतरित किया जाएगा।
निगमीकरण का उद्देश्य दक्षता में सुधार लाना, उत्पादों को लागत-प्रतिस्पर्धी बनाना और उनकी गुणवत्ता को बढ़ाना है।
आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB)
OFB भूमि, समुद्र और वायु प्रणालियों के क्षेत्र में व्यापक उत्पाद श्रृंखला के उत्पादन, परीक्षण, लॉजिस्टिक्स, अनुसंधान, विकास एवं विपणन में संलग्न रहा है।
स्रोत – द हिन्दू