आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS)

आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र में लगभग 13.5लाख इकाइयों और 1.5 करोड़ नौकरियों को बचाने में मदद की है।

ECLGS की घोषणा आत्मनिर्भर भारत पैकेज के हिस्से के रूप में की गई थी। इसका उद्देश्य MSMEs, व्यावसायिक उद्यमों, व्यावसायिक लक्ष्यों के लिए व्यक्तिगत ऋण लेने वालों तथा मुद्रा (MUDRA) उधारकर्ताओं को पूरी तरह से गारंटीकृत व जमानत मुक्त अतिरिक्त ऋण प्रदान करना है।

सरकार ने कई उद्योगों को कवर करने के लिए ECLGS का विस्तार किया है। अब तक इसके चार विस्तारित संस्करणसामने आए हैं।

ECLGS के तहत गारंटीकृतआपातकालीन क्रेडिट लाइन पर सदस्य ऋणदाता संस्थानों (बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) को 100% गारंटी कवरेज प्रदान किया जाता है।

स्रोत –द हिन्दू

MORE CURRENT AFFAIRS

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course