पोषक तत्व-आधारित सब्सिडी (NBS) व्यवस्था
हाल ही में कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) ने यूरिया के अत्यधिक उपयोग रोकने के लिए इसे पोषक तत्व-आधारित सब्सिडी (NBS) व्यवस्था के तहत लाने हेतु केंद्र से सिफारिश की है ।
- CACP ने प्रति किसान उर्वरकों के सब्सिडी वाले बैग्स की संख्या पर एक अधिकतम सीमा आरोपित करने की भी सिफारिश की है । इससे सरकार के सब्सिडी बोझ को कम करने में मदद मिलेगी ।
- ये सिफारिशें खरीफ फसल 2023-2024 सीजन के लिए CACP की गैर – मूल्य नीतिगत सिफारिशों का हिस्सा हैं।
- सरकार उर्वरक के निर्माताओं/आयातकों के माध्यम से किसानों को रियायती मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराती है । इसके तहत यूरिया को वैधानिक रूप से अधिसूचित अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) पर बेचा जाता है। फास्फेटिक और पोटाशिक (P&K) उर्वरक के लिए एक NBS योजना लागू की गई है।
स्रोत – डाउन टू अर्थ