आई.एन.एस. सूरत और आई.एन.एस. उदयगिरि
हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने मझगांव डॉक लिमिटेड (MDL) में भारतीय नौसेना के दो फ्रंटलाइन युद्धपोत (भारतीय नौसेना पोत) आई.एन.एस. सूरत और आई.एन.एस. उदयगिरि का जलावतरण किया है।
- ‘सूरत’ प्रोजेक्ट 15B श्रेणी का चौथा विध्वंसक पोत है। यह P15A (कोलकाता श्रेणी) विध्वंसक पोतों में कई परिवर्तनों का अग्रदूत है ।
- 15B श्रेणी के पोत भारतीय नौसेना की अगली पीढ़ी के स्टील्थ निर्देशित मिसाइल विध्वंसक हैं। इन्हें मझगांव डॉक लिमिटेड, मुंबई में बनाया जा रहा है।
- ‘उदयगिरि’ P17A श्रेणी का दूसरा स्टील्थ फ्रिगेट है।
- P17A, प्रोजेक्ट 17A फ्रिगेट्स (शिवालिक श्रेणी) का उन्नत संस्करण है।
- मौजूदा स्वदेश निर्मित युद्धपोत शिवालिक श्रेणी, तलवार श्रेणी, ब्रह्मपुत्र श्रेणी और गोदावरी श्रेणी के अंतर्गत निर्मित हैं।
स्रोत –द हिन्दू