आईएनएस संधायक (INS Sandhayak)
हाल ही में आईएनएस संधायक को 40 वर्षों की सेवा के बाद कार्यमुक्त कर दिया गया है।
यह जहाज भारतीय नौसेना का सबसे पुराना हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण जहाज था, जिसे स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया था। यह अपनी श्रेणी का पहला जहाज था ।
इस जहाज ने भारतीय नौसेना में 40 वर्षों की शानदार सेवा प्रदान की इस दौरान आईएनएस संधायक ने भारतीय प्रायद्वीप के पश्चिमी और पूर्वी तटों, समेत पड़ोसी देशों में 200 प्रमुख हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण किए।
जहाज के माध्यम से किये गए कई महत्वपूर्ण कार्य जैसे:-
- ऑपेरशनपवन:1987 में श्रीलंका में भारतीय शांति सेना की सहायता
- ऑपेरशन रेनबो:2004 की सुनामी के बाद मानवीय सहायता प्रदान
- टाइगर-ट्रायंफ अभ्यास:प्रथम संयुक्त भारत-अमेरिका मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) अभ्यास ‘टाइगर-ट्रायंफ’ में भागीदारी
स्रोत: पीआईबी