आईएनएस विंध्यगिरि
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नीलगिरि श्रेणी के युद्धपोत ‘आईएनएस विंध्यगिरि’ का शुभारंभ किया है । इस अवसर पर विंध्यगिरि का हुगली नदी में जलावतरण किया गया है।
आईएनएस विंध्यगिरि का निर्माण प्रोजेक्ट 17ए (अल्फा) के तहत किया गया है, और इसे भारतीय नौसेना द्वारा कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) में बनाया गया है।
आईएनएस विंध्यगिरि प्रोजेक्ट 17ए कार्यक्रम का छठा जहाज है।
विंध्यगिरि का लॉन्च शिपयार्ड की शानदार यात्रा में एक और मील का पत्थर है, जो गुणवत्तापूर्ण युद्धपोत बनाने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
प्रोजेक्ट 17A:
- प्रोजेक्ट 17A फ्रिगेट्स, प्रोजेक्ट 17(शिवालिक क्लास) फ्रिगेट्स के बाद का है, जिसमें बेहतर स्टील्थ फीचर्स, एडवांस हथियार, सेंसर और प्लेटफ़ॉर्म प्रबंधन सिस्टम हैं।
- सात प्रोजेक्ट 17A फ्रिगेट एमडीएल और जीआरएसई में निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं।
- एडवांस्ड स्टील्थ फ्रिगेट्स का डिज़ाइन भारतीय नौसेना के लिए तकनीकी रूप से एडवांस्ड युद्धपोतों को डिजाइन करने में युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो की शक्ति को भी प्रदर्शित करता है।
- सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए, प्रोजेक्ट 17ए के 75 प्रतिशत से अधिक ऑर्डर एमएसएमई सहित स्वदेशी फर्मों को दिए गए हैं।
- प्रोजेक्ट 17ए जहाजों को भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा इन-हाउस डिजाइन किया गया है, जो सभी युद्धपोत डिजाइन गतिविधियों के लिए अग्रणी संगठन है।
स्रोत – पीआईबी