आइएनएस मोरमुगाओ नौसेना में शामिल
- हाल ही में भारतीय नौसेना पोत (INS) मोरमुगाओ को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया है।
- मोरमुगाओ स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत है । इसकीलंबाई 163 मीटरऔर चौड़ाई 17 मीटर है।
- यह सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से सुसज्जित है। इसमें एक आधुनिक निगरानी रडार लगा है, जो हथियार प्रणालियों को लक्षित डेटा प्रदान करता है ।
- यह परमाणु, जैविक और रासायनिक युद्ध स्थितियों में लड़ने में सक्षम है।
- इसका संचालन चार शक्तिशाली गैस टर्बाइन करते हैं । यह 30 समुद्री मील से अधिक की गति प्राप्त करने में सक्षम है।
- यह प्रोजेक्ट-15बी वर्ग का दूसरा विध्वंसक युद्धपोत है । प्रोजेक्ट-15बी श्रेणी के विध्वंसक पोत में 72% पुर्जे स्वदेशी स्तर पर निर्मित किए गए हैं।
- इसका नाम पश्चिमी तट पर स्थित ऐतिहासिक गोवा के बंदरगाह शहर पर रखा गया है। यह पोत पहली बार 19 दिसंबर, 2021 को समुद्र में उतरा था, यह दिवस पुर्तगाली शासन से गोवा की मुक्ति के 60 वर्ष का प्रतीक है।
- ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत इस स्वदेशी युद्धपोत का निर्माण मझगाँव डाक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा किया गया है।
प्रोजेक्ट–15बी:
- मेसर्स मझगाँव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई में प्रोजेक्ट 15बी (P 15B) के चार गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर निर्माणाधीन हैं। इन चार जहाज़ों के निर्माण का अनुबंध वर्ष 2011 में हुआ था।
- ये जहाज़ अत्याधुनिक हथियार/सेंसर पैकेज, उन्नत स्टील्थ सुविधाओं और उच्च स्तर के स्वचालन के साथ दुनिया के अधिक तकनीकी रूप से विकसित स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर हैं।
स्रोत – पी.आई.बी