स्वदेशी अस्त्र मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
हाल ही में हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) एलएसपी-7 तेजस ने 23 अगस्त, 2023 को गोवा के तट पर स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
इस मिसाइल का परीक्षण लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर सफलतापूर्वक किया गया। परीक्षण से संबंधित सभी उद्देश्यों को पूरा किया गया और यह एक आदर्श और सटीक लॉन्च था।
‘अस्त्र‘ स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) मिसाइल
- एक उन्नत बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (DRDL) और अनुसंधान केंद्र इमारत (RCI) सहित विभिन्न DRDO प्रयोगशालाओं द्वारा विकसित किया गया है।
- इसे फुर्तीले सुपरसोनिक हवाई लक्ष्यों पर हमला करने और नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ।
- डीआरडीओ का घरेलू तेजस लड़ाकू विमान से स्वदेशी अस्त्र बीवीआर परीक्षण ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक बड़ा कदम है।
स्रोत – पी.आई.बी.