असम का रायमोना राष्ट्रीय उद्यान
5 जून ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के मौके पर असम के मुख्यमंत्री द्वारा भूटान की सीमा से लगे बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (BTR) के कोकराझार ज़िले में ‘रायमोना रिज़र्व फॉरेस्ट’ को राज्य के 6वां राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है।
मुख्य बिंदु
- असम राज्य के अन्य पाँच राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित हैं – काजीरंगा, मानस, नामेरी, ओरंग और डिब्रू-सैखोवा।
- बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के मध्य स्थित ‘रायमोना राष्ट्रीय उद्यान’का क्षेत्रफल 422 वर्ग किलोमीटर है। एवं यह भारत-भूटान सीमा के साथ अधिसूचित ‘रिपू रिज़र्व वन’ के उत्तरी भाग को कवर करने वाले सन्निहित वन का हिस्सा भी है।
- इस राष्ट्रीय उद्यान में सुनहरे लंगूर, एशियाई हाथियों, बाघों, क्लाउडेड तेंदुआ, भारतीय गौर, जंगली भैंस, चित्तीदार हिरण और हॉर्नबिल के साथ तितलियों की 150 से अधिक प्रजातियों, पक्षियों की 170 प्रजातियों तथा पौधों एवं ऑर्किड की 380 किस्मेंपाई जाती हैं।
- ‘रायमोना रिज़र्व फॉरेस्ट’ के राष्ट्रीय उद्यान घोषित हो जाने से यह उस क्षेत्र के सीमांत ग्रामीणों के लिए पारिस्थितिकी पर्यटन का अवसर प्रदान करेगा। वर्तमान में इस क्षेत्र के ग्रामीण आंशिक रूप से अथवा पूर्णतः अपनी आजीविका के लिये वन संसाधनों पर निर्भर हैं।
स्रोत –पीआईबी