अवसंरचना निवेश न्यास (InvIT)
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के प्रथम अवसंरचना निवेश न्यास (InvIT) ने प्रमुख निवेशकों के रूप में दो अंतर्राष्ट्रीय पेंशन फंडों को आकर्षित किया है।
InvITs म्यूचुअल फंड के समान ही निवेश योजनाएं हैं। ये व्यक्तियों और संस्थागत निवेशकों को बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश के अवसर प्रदान करती हैं, ताकि आय का एक हिस्सा प्रतिफल के रूप में अर्जित किया जा सके।
यह वित्तपोषण के वैकल्पिक स्रोतों के उपयोग करने हेतु सरकार द्वारा संचालित योजना का एक हिस्सा है। InvITs अवसंरचना निवेश न्यास सड़कों और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सार्वजनिक व्यय को बढ़ावा देने में मदद करेगी।
InvITs के लाभः
ये निवेशकों को अधिक लचीलापन, विशेष रूप से O&M (संचालन और रखरखाव) रियायतों के सृजन, लंबी अवधि के निवेशकों को आकर्षित करने आदि में सहयोग करेंगे।
स्रोत – द हिन्दू