अमाइलॉइडोसिस (Amyloidosis)
अमाइलॉइडोसिस (Amyloidosis) एक दुर्लभ बीमारी है। यह रोग तब होता है, जब एक असामान्य प्रोटीन, अमाइलॉइड मानव शरीर के किसी अंगों में बनने लगता है।
- आमतौर पर यह प्रोटीन शरीर में अनुपस्थित होता है। यह असामान्य प्रोटीन अंगों के आकार और कार्यप्रणाली को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है।
- अमाइलॉइडोसिस किसी अन्य स्वास्थ्य स्थिति के लिए द्वितीयक हो सकता है या प्राथमिक रोग के रूप में भी मानव शरीर में विकसित हो सकता है।
- अमाइलॉइड हृदय, मस्तिष्क, गुर्दे, प्लीहा (spleen) और शरीर के अन्य भागों में जमा हो सकता है। यह अंग की विफलता जैसी जानलेवा स्थिति उत्पन्न कर सकता है।
- अमाइलॉइडोसिस नामक इस रोग का कारण अब तक अज्ञात है।
- अमाइलॉइडोसिस के विभिन्न प्रकार भी हैं। कुछ वर्तमान में प्रचलित हैं, जैसे- लाइट-चेन (AL), AA, डायलिसिस से संबंधित, ट्रान्सथायरेटिन इत्यादि।
स्रोत –द हिन्दू