हाल ही में अब्दुल्ला शाहिद (Abdulla Shahid) को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया। वर्तमान में अब्दुल्ला शाहिद मालदीव के विदेश मंत्री है ।
मुख्य बिंदु
- 193 सदस्यीय महासभा में कुल 191 वोट में से अब्दुल्ला शाहिद को 143 वोट मिले। अब वे सितम्बर से शुरू होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र की अध्यक्षता करेंगे । अध्यक्ष पद के लिए उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी अफगानिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री डॉ. ज़लमई रसूल थे।
- विदित हो कि महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष को एशिया-प्रशांत राज्यों के समूह से चुना जाना था। अब्दुल्ला शाहिद से पहले महासभा के अध्यक्ष तुर्की के वोल्कनबोज़किर (VolkanBozkir) थे ।
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly – UNGA)
‘महासभा’ संयुक्त राष्ट्र के 6 अंगों में से एक है, यह नीति निर्माण सम्बंधित कार्य करती है। इसका गठन 1945 में हुआ था। वर्तमान में इसके 193 सदस्य हैं। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ही संयुक्त राष्ट्र के बजट को मंज़ूरी प्रदान करता है ।
स्रोत – द हिन्दू