उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण (AISHE) 2020-2021 जारी

उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण (AISHE ) 2020-2021 जारी

हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण (All India Survey on Higher Education: AISHE ) 2020-2021 जारी किया है।

AISHE के बारे में

  • मंत्रालय वर्ष 2011 से ही AISHE का आयोजन करता रहा है, जिसके तहत भारतीय भू-भाग में स्थित समस्त उच्च शिक्षा संस्थानों को कवर किया जाता है, जो देश में उच्च शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
  • सर्वेक्षणों में विभिन्न मानकों पर विस्तृत सूचना जमा करता है, जैसे शिक्षार्थी नामांकन, शिक्षकों के आंकड़े, आधारभूत संरचना की सूचना, वित्तीय सूचना आदि।
  • पहली बार AISHE 2020-21 में उच्च शिक्षा संस्थानों ने वेब डेटा कैप्चर फॉर्मेट (Web Data Capture Format : DCF) के जरिये ऑनलाइन डेटा संकलन प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया है, जिसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के सहयोग से उच्च शिक्षा विभाग ने विकसित किया है।

AISHE 20-21: मुख्य निष्कर्ष

  • उच्च शिक्षा में नामांकन (enrollment in higher education) 2019-20 के 85 करोड़ से बढ़कर 2020-21 में 4.14 करोड़ हुआ।
  • वर्ष 2014-15 से नामांकन में लगभग 72 लाख (21 प्रतिशत) की निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की जारी रही है।
  • छात्राओं का नामांकन 2019-20 के 88 करोड़ से बढ़कर 2.01 करोड़ हो गया। वर्ष 2014-15 से लगभग 44 लाख (28 प्रतिशत) की लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
  • कुल नामांकन में छात्राओं के नामांकन का प्रतिशत 2014-15 में 45 प्रतिशत से बढ़कर 2020- 21 में लगभग 49 प्रतिशत हो गया है।
  • 18-23 आयुवर्ग के लिए 2011 में हुए जनसंख्या आकलन के आधार पर 2019-20 में 6 का
  • सकल नामांकन औसत (GER) बढ़कर 3 हो गया है।
  • महिला GER ने 2017-18 के बाद से पुरुष GER को पीछे छोड़ दिया है। लैंगिक समानता
  • सूचकांक (GPI ), महिला GER का पुरुष GER से अनुपात, 2017-18 के 01 से बढ़कर 2020-21 में 05 हो गया है।
  • शिक्षार्थी नामांकन की संख्या के संदर्भ में उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान छह सर्वोच्च राज्य हैं।
  • राष्ट्रीय महत्व के संस्थान 2014-15 में 75 से लगभग दोगुना होकर 2020-21 में 149 हो गए हैं।
  • सर्वाधिक विश्वविद्यालय राजस्थान (92), उत्तर प्रदेश (84) और गुजरात (83) में हैं।

सर्वाधिक कॉलेज घनत्व वाले राज्य हैं: कर्नाटक (62), तेलंगाना (53), केरल (50), हिमाचल प्रदेश (50), आंध्र प्रदेश (49), उत्तराखंड (40), राजस्थान (40), तमिलनाडु (40)।

कॉलेज की सर्वाधिक संख्या वाले शीर्ष 8 जिले हैं : बेंगलोर शहरी (1058), जयपुर (671), हैदराबाद (488), पुणे (466), प्रयागराज (374), रंगारेड्डी (345), भोपाल (327) और नागपुर (318)।

कॉलेजों की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात शीर्ष आठ राज्य हैं।

स्रोत – पी.आई.बी.

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course