अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022
प्रतिवर्ष 18 मई को ‘अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ (International Museum Day) मनाया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस-2022 के लिए थीम है: संग्रहालयों की शक्ति (The Power of Museums)
इस दिवस की स्थापना 1977 में ‘अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय परिषद’ (International Council of Museums – ICOM) द्वारा की गई थी।
ICOM एक सदस्यता संघ और एक गैर-सरकारी संगठन है जो संग्रहालय गतिविधियों के लिए पेशेवर और नैतिक मानकों को स्थापित करता है।
यह ‘संग्रहालय’ के क्षेत्र में एकमात्र वैश्विक संगठन है। इसकी स्थापना वर्ष 1946 में हुई थी और इसका मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में है।
ICOM, संग्रहालय पेशेवरों के नेटवर्क (138 से अधिक देशों में 40,000 से अधिक सदस्य) के रूप में कार्य करता है।
भारत के संविधान का ‘अनुच्छेद-49’ राष्ट्रीय महत्व के घोषित किए गए कलात्मक या ऐतिहासिक हितों के स्मारकों, स्थानों और वस्तुओं की रक्षा करना।
स्रोत –द हिन्दू