अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA)
हाल ही में, यूरोपीय आयोग (EU) ने IFSCA द्वारा पर्यवेक्षित सेंट्रल काउंटर पार्टीज़ (CCPs) को ‘एक्विवैलेन्स स्टेटस’ (समतुल्यता का दर्जा) प्रदान किया है।
- CCPs एक या एक से अधिक बाजारों में व्यापार किये गए अनुबंधों (contracts) के प्रतिपक्षकारों के बीच स्वयं को अंतःस्थापित कर लेते हैं। ये प्रत्येक विक्रेता के लिए खरीदार और प्रत्येक खरीदार के लिए विक्रेता बन जाते हैं।
- IFSCA का मुख्यालय गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में है। इसकी स्थापना वर्ष 2020 में की गयी थी। इसे अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण अधिनियम, 2019 के तहत स्थापित किया गया था।
- IFSCA भारत में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय स्थानों के विकास एवं विनियमन के लिए एक एकीकृत प्राधिकरण है।
- IFSCA की स्थापना से पहले भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI), भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI), पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) तथा भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) के कार्यों को विनियमित करते थे।
स्रोत –द हिन्दू