भारत ‘अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस (IBCA)’ लॉन्च करेगा
हाल ही में भारत ‘अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस (IBCA)’ लॉन्च करेगा, जिसका नेतृत्व भारत करेगा। इसके साथ ही, भारत IBCA को पांच वर्षों के लिए 100 मिलियन डॉलर का गारंटीकृत वित्त पोषण भी उपलब्ध कराएगा ।
IBCA का लक्ष्य सात प्रमुख बड़ी बिल्ली प्रजातियों की रक्षा और संरक्षण करना है ।
ये प्रजातियां हैं- बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर और चीता । भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां 5 बड़ी जंगली बिल्ली प्रजातियां पाई जाती हैं। प्यूमा और जगुआर भारत में नहीं पाए जाते हैं ।
IUCN लाल सूची में स्थिति:
- रॉयल बंगाल टाइगर और एशियाई शेर – एंडेंजर्ड;
- हिम तेंदुआ और अफ्रीकी चीता – वल्नरेबल; तथा
- सामान्य तेंदुआ – लीस्ट कन्सर्न्स ।
IBCA सदस्यताः इसकी सदस्यता बड़ी बिल्लियों के प्राकृतिक पर्यावास वाले 97 “रेंज” देशों के लिए खुली होगी। इनके अलावा, अन्य इच्छुक राष्ट्र, अंतर्राष्ट्रीय संगठन आदि भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
IBCA की शासी – संरचना
सभी सदस्य देशों से मिलकर बनी एक महासभा होगी। न्यूनतम 7 और अधिकतम 15 सदस्यों वाली एक परिषद गठित की जाएगी। इसके सदस्य 5 वर्षों की अवधि के लिए महासभा द्वारा चुने जाएंगे ।
सचिवालयः परिषद की सिफारिश पर, महासभा एक विशिष्ट कार्यकाल के लिए IBCA महासचिव नियुक्त करेगी।
स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस