16 मई को यूनेस्को (UNESCO) द्वारा प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस (International Day of Light) मनाया जाता है । इस दिवस को मानने का मुख्य उद्देश्य विज्ञान, कला, संस्कृति, शिक्षा ,औषधि ,संचार ,उर्जा और सतत विकास में प्रकाश की भूमिका को महत्त्व देना है। वर्ष 2021 में, प्रकाश दिवस को “Trust Science’’ थीम के साथ मनाया गया है ।
अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस के लिए 16 मई ही क्यों ?
- वस्तुतः वर्ष 1960 में लेज़र (LASER)के माध्यम से पहला सफल ऑपरेशन किया गया था। इसी को चिह्नित करने के लिए इस दिन को चुना गया है ।
- विदित हो कि यह सफल लेजर ऑपरेशन एक इंजीनियर और भौतिक विज्ञानी थियोडोर मैमन ने 16 मई1960 में ही किया था ।
- 7 नवम्बर 1917 यूनेस्को की 39वीं आम सभा में अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस मानाने की घोषणा की गई थी ।
अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस के लक्ष्य
- प्रकाश-आधारित प्रौद्योगिकियों के महत्व की दैनिक जीवन मेंसमझ विकसित करना एवं प्रकाश प्रौद्योगिकियों के महत्व को बढ़ावा देना ।
- युवा लोगों के लिए विज्ञान को लक्षित करने वाली गतिविधियों का निर्माण करना ।
- प्रकाश, कला और संस्कृति के बीच की कड़ी को उजागर करने के लिए ।
प्रकाश प्रदूषण (Light Pollution)
- विदित हो कि विश्व में प्रकाश प्रौद्योगिकियां तेजी से बढ़ रही हैं। इस कारण इनके कुछ हानिकारक प्रभाव भी सामने आये हैं,ये विशेष रूप से पक्षियों के लिए बहुत परेशानी खड़ी करती हैं।
- अतः हमें सतत विकास करने के लिए प्रकाश प्रौद्योगिकियों का उपयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए। मुख्य रूप से शहरीकरण के कारण प्रकाश प्रदूषण में वृद्धि हुई है।
- सामान्य प्रकाश प्रदूषण में प्रकाश अतिचार, अधिक रोशनी, चकाचौंध, प्रकाश अव्यवस्था शामिल है।
स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस