15 मई को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (IDF) मनाया जाता है। इस दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष इसी दिन किया जाता है। इसके आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बीच पारिवारिक संबंधों के महत्त्व को दिखाना है।
मुख्य बिंदु
- इस दिवस की थीम वर्ष 2021 के लिये – ‘परिवार और नई प्रौद्योगिकियाँ’ है । यह थीम परिवार और पारिवारिक संबंधों पर नई प्रौद्योगिकियों के प्रभाव पर केंद्रित है।
- बुनियादी परिवार प्रणाली के महत्त्व को महसूस करते हुएसंयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1993 में 15 मई को ‘अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस’ के रूप में घोषित किया था और सबसे पहले इसे 15 मई, 1994 को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया था।
- विदित हो कि परिवार समाज के निर्माण की मूलभूत इकाई है, और यह एक व्यक्ति के जीवन में सर्वाधिक महत्त्व रखता है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस आम जनमानस के बीच परिवारों से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देगा ।
- साथ ही यह संबंधों को प्रभावित करने वाले सामाजिक, आर्थिक और जनसांख्यिकीय कारकों के बारे में समझ विकसित करने का अवसर प्रदान करता है।
स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस