अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस
12 मई को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया है। इस दिवस को आधुनिक नर्सिंग की जनक ‘फ्लोरेंस नाइटिंगेल’ (Florence Nightingale) की याद में मनाया जाता है।
संपूर्ण विश्व जब कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी का सामना कर रहा है, तो ऐसे में नर्सों की भूमिका काफी महत्त्वपूर्ण हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का उद्देश्य समाज के प्रति नर्सों द्वारा किये गए योगदान को सम्मान प्रदान करना है।
मुख्य बिंदु
- इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस को ‘नर्स: ए वॉयस टू लीड- ए विज़न फॉर फ्यूचर हेल्थकेयर’ की थीम के साथ मनाया जा रहा है ।
- अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस को वर्ष 1965 में ‘इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स’ (ICN) द्वारा सबसे पहले मनाया गया था, परन्तु जनवरी 1974 से यह दिवस 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर मनाया जाने लगा।
- यह एक ब्रिटिश नागरिक थीं, जिन्हें युद्ध में घायल व बीमार सैनिकों की सेवा के लिये जाना जाता है।
- फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने 1850 के दशक के क्रीमियन युद्ध में दूसरी नर्सों को प्रशिक्षण दिया तथा उनके प्रबंधक के रूप में भी कार्य किया। उन्हें ‘लेडी विद द लैंप’ भी कहा जाता है।
- उनके विचारों तथा सुधारों से आधुनिक स्वास्थ्य प्रणाली काफी प्रभावित हुई है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने ही सांख्यिकी के माध्यम से यह सिद्ध किया कि किस प्रकार स्वास्थ्य से किसी भी महामारी के प्रभाव को कम किया जा सकता है।
स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस