22 मई को सम्पूर्ण विश्व में प्रति वर्ष अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (International Biodiversity Day) मनाया जाता है और दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्यजैव विविधता के संरक्षण और सतत उपयोग को बढ़ावा देना है।
अन्य उद्देश्य
- जैव विविधता के मुद्दों के बारे में लोगों में समझ और जागरूकता लाना है।साथ ही जैव विविधता के महत्व और इसके अभूतपूर्व नुकसान के बारे में लोगों को सचेत करना है।
जैव विविधता
- जैव विविधता से तात्पर्यविभिन्न प्रकार के वनस्पतियों और जीवों से है, जो मिलकर पारिस्थितिकी तंत्र (ecosystem) को बनाते हैं। विदित हो कि पारिस्थितिकी तंत्र का संरक्षण प्राकृतिक संतुलन और मानव अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है।
मुख्य बिंदु:
- संयुक्त राष्ट्रमहासभा की बैठकके दौरान ही22 मई को International Biodiversity Day मनाने की घोषणा की गई थी।
- इस दिन को इसलिए चुना गया था क्योंकि22 मई, 1992 को नैरोबी फाइनल एक्ट (Nairobi Final Act) द्वारा Agreed Text of the Convention of Biological Diversity (CBD) को अपनाया गया था ।
- पहले,29 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के रूप में नामित किया गया था लेकिनसंयुक्त राष्ट्र महासभा प्रस्ताव के अपनाने के बाद इसे 22 मई ही माना गया ।
स्रोत – पी आई बी